ttwoffice@gmail.com +91 916 799 5250

--------Events in 2025--------

  • All Events
  • Sadak Suraksha Jivan Raksha
  • Yatri Kripya Dhyan De
  • Railway Events
  • world day of remembrance
  • Road Safety Week
  • other events

Road Safety Motorcycle Rally

Aurangabad

Fuel Saving Campaign

Pune

Essay and Painting Competition

Hubli, Karnataka

Road Safety Motorcycle Rally

Kankavali, Sindhudurg

Road Safety Week

Connaught Place, Delhi

National Road Safety Month Event

Bilaspur, Chhattisgarh

Road Safety Month Event

Ahmedabad

Road Safety Rally

Goregaon, Mumbai

Yatri Kripya Dhyan De

Sirsa, Haryana

Program for Vehicle Drivers

Indore

Event for Railways

Secunderabad

Stress Management

Kapurthala

Global Road Safety Week Event

Indore

Yatri Kripya Dhyan De

Indore

Road Safety Motorcycle Rally - Aurangabad

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर औरंगाबाद सेवाकेंद्र से सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा को माननीय सदर विधायक औरंगाबाद श्री आनंद शंकर जी तथा बी.के. सविता दीदी जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र से शुरू होकर मनोकामना मंदिर, M.G. रोड, बाईपास, टिकरी रोड, धर्मशाला, पुरानी G.T. रोड, रमेश चौक, D.T.O., जसोइया मोड़ होते हुए I.D.T.R. पहुंची। I.D.T.R. (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) में यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों को सड़क सुरक्षा के विषय में बताया गया। इस अवसर पर बी.के. संगीता बहन तथा बी.के. सिंकी बहन ने संस्था के बारे में बताया। बी.के. निकिता बहन ने RERF तथा इसके विंग्स के बारे में बताया। बी. के. सुषमा बहन, बी.के. कमलेश भाई तथा बी.के. सुनील भाई ने संस्था के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति की जाने वाली सेवाओं के विषय में बताया तथा मेडिटेशन के माध्यम से तनाव मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के विषय में भी बताया एवं मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया। औरंगाबाद सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. सविता दीदी ने I.D.T.R. के पदाधिकारियों को सेंटर आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बी.के. निकिता बहन द्वारा यात्रियों को सड़क सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाया गया।

Fuel Saving Campaign - Pune

शिवाजी नगर बस डिपो आज दिनांक 16.01.2025 को शिवाजी नगर बस डिपो में ईंधन बचत अभियान 2025 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय डॉ. श्री. वैजनाथ रायभोले (वाडिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे), डॉ. श्री सचिन कंधारकर (वाडिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे), सरिता दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ (शिवाजीनगर), डॉ. त्रिवेणी दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज (बानेर), संरक्षक अधिकारी श्री. धनराले साहब (विभागीय परिवहन अधिकारी, पुणे), श्री वाल्वे साहब, डिपो प्रबंधक वरिष्ठ, और श्री थोरात साहब, डिपो प्रबंधक कनिष्ठ उपस्थित थे। ईंधन बचत मासिक जनवरी 2025 और 16/01/2025 से 15/02/2025 तक की अवधि, ड्राइवरों और वाहकों के लिए प्रोत्साहन भत्ता योजना, दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय, साथ ही केपीटीएल को बढ़ाने और ईंधन बचाने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए। आर.पी. शिवाजीनगर डिपो में ड्राइवरों, मालवाहकों और वर्कशॉप कर्मचारियों को इस बारे में शिक्षित किया गया। सभी को ईश्वरीय विद्यालय की तरफ से प्रसाद और सौगात दिया गया।

Essay and Painting Competition - Hubli, Karnataka

Topic - Sadak Suraksha Jivan Raksha
Venue - J.C. Nagar center, Hubli (Karnataka)

Road Safety Motorcycle Rally - Kankavali, Sindhudurg

Read Complete Service Newsletter Here

Road Safety Week - Connaught Place, Delhi

Read Complete Service Report Here

National Road Safety Month Event - Chhattisgarh

Bilaspur, Chhattisgarh

Road Safety Rally - Mumbai

Goregaon, Mumbai - Conducted a rally on 24th. 339 students from 7 colleges have taken part. Plus 100 odd B. K.'s from centers have participated

Yatri Kripya Dhyan De - Sirsa, Haryana

यात्री कृप्या ध्यान दें -- अभियान के अन्तर्गत शहर में हुए अनेकों कार्यक्रम हजारों की संख्या में युवा और बच्चे हुए लाभाविन्त
दिन प्रतिदिन तेज होती जीवन की रफतार हमारे जीवन के सुकून को बहुत प्रभावति कर रही है जिसके परिणामस्वरूप अप्रिय घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इस बात की गम्भीरता को समझते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर --सुहाना सफर-- नाम से पूरे भारत में एक मुहिम चलाई जा रही है। इसी के अन्तर्गत हरियणा और पंजाब मे भी एक अभियान चलाया जाएगा जिसका मुख्य थीम है - यात्री कृप्या ध्यान दें, यात्री कृप्या ध्यान करें। यह जानकारी ब्रह्माकुमारी संस्थान की सिरसा सर्कल की मुख्य राजयोगिनी बिन्दू बहन जी ने दी और बताया कि 2 और 3 फरवरी को सिरसा शहर के अनकों संस्थानों - शिव शक्ति मोटर्स, चौ. देवी लाल विश्व विद्यालय, जी डी गोंयका स्कूल, सरकारी सीनियर सेकैण्डरी स्कूल चतरगढ़पटी और खैरपुर, स्थानीय बस स्टैंड, ट्रैफिक पुलिस, वैबकॉम इन्सटीटयूट, डी.ए.वी. स्कूल, राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल, पंजुआना, सेन्ट्रल सी.सै.स्कूल तथा सतलुज पब्लिक स्कूल में युवा बच्चों, स्टाफ तथा अन्य सभी अधिकारियों को उक्त विषय पर जानकारी देते हुए जीवन के सफर को सुहाना बनाने के लिए पावर प्वाइंट प्रेसेन्टेशन तथा लेक्चर के द्वारा महत्वपूर्ण प्रेरणांए दी गई।
इन कार्यक्रमों में मुम्बई, माउंट आबू तथा दिल्ली से आए हुए संस्थान के ट्रांसपोर्ट विंग के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें सबको सम्बोधन किया और जीवन यात्रा तथा बाहरी साधनों द्वारा यात्रा को सुखद बनाने के लिए यात्रियों को ध्यान विधि सिखाई और उसका अभ्यास भी कराया, इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से कुछ विशेष सावधानियों से भी अवगत कराया जिनका उचित प्रयोग हमारी जीवन यात्रा को सहज कर सकता है। बहन जी ने आगे बताया कि पंजाब तथा हरियाणा में चलने वाले इस अभियान का शुभारम्भ आज सांय 5 बजे प्रभाग की चेयरपरसन राजयोगिनी दिव्या दीदी, वाइसचेयरपरसन राजयोगी सुरेश भाई, नेशनल कोर्डिनेटर बी के कविता, मुख्यालय संयोजक बी के कमल, साइंस एण्ड इंजिनियर्स विंग के दिल्ली जोनल कोर्डिनेटर बी के पीयूष की उपस्थित में हिसार रोड पर स्थित आनन्द सरोवर में किया जाएगा जिसमें आर टी ए, सिरसा श्री संजय बिश्रोई जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकर करेंगे। बहन जी ने सिरसा वासियों का इस कार्यक्रम में बढ, चढ कर भाग लेने के लिए तहे दिल से आहवान किया है।

Program for Vehicle Drivers - Indore

सड़क हादसे में मृतकों को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
"शांत मन व धैर्यवत होकर वाहन चलाएं"
इंदौर, 18 नवंबर। "गाड़ी कितनी भी अच्छी कंपनी की हो, उसमें अनेकों सुविधायें हो लेकिन जब तक वाहन चलाने वाले चालक का मन अच्छा ना हो तब तक यात्रा सुरक्षित नहीं हो सकती। मन में तनाव, चिंता, फिकर का बोझ लेकर जल्दबाजी में वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने से रोड एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। नियमों की जानकारी होते हुए भी व्यक्ति उसके प्रति जागरूक नहीं होता और वह सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अमूल्य जीवन को गवा देता है। अतः जीवन की रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।"
उक्त विचार ब्रह्माकुमारीज़ के प्रेम नगर स्थित अनुभूति भवन में सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की याद में विश्व यादगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में रखें। इस अवसर पर महू नाका ट्रैफिक थाने के एसीपी संतोष कॉल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम हमारी रक्षा के लिए बनाए गए हैं, इनका पालन हमें खुशी-खुशी करना चाहिए, पुलिस के या चालान बनने के डर से नहीं। सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए स्वयं को, अपने वाहन को तथा सड़क पर चलने वाले अन्य यात्रियों को सुरक्षित रखकर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं।
जूनी इंदौर थाने के थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को कभी भी छोटी आयु में, बिना लाइसेंस वाहन चलाने ना दें। आपने इंदौर शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या पर चिंता जताते हुए आपने कहा कि रोड पर वाहनों की संख्या तो दिनोंदिन बढ़ रही है, ऐसे में हमें स्वयं ही नियंत्रित गति से सावधानीपूर्वक वाहन चलाते हुए सुरक्षित रहना है। मध्य प्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने माता-पिता को बच्चों को सही शिक्षा और अच्छे संस्कार देने पर जोर देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पर माता-पिता की नजर होनी जरूरी है कि वे कब घर से निकल रहे हैं, कब आ रहे हैं, नशे, आदि का सेवन तो नहीं कर रहे हैं। सड़क पर शालीनता से चले तो एक्सीडेंट में कमी आ सकती है। प्रेम नगर क्षेत्र की संचालिका एवं ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति 'वसुधैव कुटुंबकम' की संस्कृति रही है। यह सारा विश्व एक परिवार है। सड़क हादसे में किसी की भी जान जाती है तो हमारे विश्व परिवार का एक सदस्य चला जाता है या जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाता है इसलिए हमारी एक दूसरे के प्रति संवेदना, सद्भावना होगी तभी हम एक दूसरे की सुरक्षा कर पाएंगे। बिजलपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अश्विनी बहन ने कहा कि आध्यात्मिक शक्तियों से संपन्न होकर ही किसी आत्मा को मानसिक संबल दे सकते हैं। आपने विशेष कमेंट्री द्वारा योग की गहन अनुभूति कराई। सभी ने सड़क दुर्घटना में मृतकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी तथा दुर्घटना पीड़ितों को मानसिक संबल देने एवं इस पीड़ा से मुक्त होने के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। अंत में ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. रेखा मेलवानी ने किया।
इस अवसर पर बैराठी कॉलोनी सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी शारदा बहन, कौशिकी बहन तथा संस्थान से जुड़े भाई-बहन उपस्थित रहे।

Read Post from Dainik Bhaskar App

Event for Railways - Secunderabad

Stress Management Session - Kapurthala

Rail Coach Factory - Kapurthala

Global Road Safety Week Event And News

Indore

ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के शुभारम्भ में आज इंदौर के अटल सिटी ट्रांसपोर्ट बस सर्विसेज के डिपो में ड्राइवर कंडक्टर एवं सुपरवाइजर को सड़क सुरक्षा के आध्यात्मिक उपाय एवं वाहन चलाते समय मन को एकाग्र करने की विधि बताई गईं। ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी भुनेश्वरी दीदी द्वारा।

Read Road Safety News Clippings Here

Yatri Kripya Dhyan De - Indore

इंदौर में ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक में पटेल मोटर्स के स्टाफ के लिए सुहाना सफर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, ब्रह्माकुमारी रेणुका बहन एवं पटेल मोटर्स की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्रीमती दीपिका पटेल ने संबोधित किया।