--------Events in 2025--------
- All Events
- Sadak Suraksha Jivan Raksha
- Yatri Kripya Dhyan De
- Railway Events
- world day of remembrance
- Road Safety Week
- other events
Road Safety Motorcycle Rally - Aurangabad
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर औरंगाबाद सेवाकेंद्र से सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा को माननीय सदर विधायक औरंगाबाद श्री आनंद शंकर जी तथा बी.के. सविता दीदी जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र से शुरू होकर मनोकामना मंदिर, M.G. रोड, बाईपास, टिकरी रोड, धर्मशाला, पुरानी G.T. रोड, रमेश चौक, D.T.O., जसोइया मोड़ होते हुए I.D.T.R. पहुंची। I.D.T.R. (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च) में यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों को सड़क सुरक्षा के विषय में बताया गया। इस अवसर पर बी.के. संगीता बहन तथा बी.के. सिंकी बहन ने संस्था के बारे में बताया। बी.के. निकिता बहन ने RERF तथा इसके विंग्स के बारे में बताया। बी. के. सुषमा बहन, बी.के. कमलेश भाई तथा बी.के. सुनील भाई ने संस्था के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति की जाने वाली सेवाओं के विषय में बताया तथा मेडिटेशन के माध्यम से तनाव मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के विषय में भी बताया एवं मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया। औरंगाबाद सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. सविता दीदी ने I.D.T.R. के पदाधिकारियों को सेंटर आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बी.के. निकिता बहन द्वारा यात्रियों को सड़क सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाया गया।
Fuel Saving Campaign - Pune
शिवाजी नगर बस डिपो आज दिनांक 16.01.2025 को शिवाजी नगर बस डिपो में ईंधन बचत अभियान 2025 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय डॉ. श्री. वैजनाथ रायभोले (वाडिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे), डॉ. श्री सचिन कंधारकर (वाडिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे), सरिता दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ (शिवाजीनगर), डॉ. त्रिवेणी दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज (बानेर), संरक्षक अधिकारी श्री. धनराले साहब (विभागीय परिवहन अधिकारी, पुणे), श्री वाल्वे साहब, डिपो प्रबंधक वरिष्ठ, और श्री थोरात साहब, डिपो प्रबंधक कनिष्ठ उपस्थित थे। ईंधन बचत मासिक जनवरी 2025 और 16/01/2025 से 15/02/2025 तक की अवधि, ड्राइवरों और वाहकों के लिए प्रोत्साहन भत्ता योजना, दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय, साथ ही केपीटीएल को बढ़ाने और ईंधन बचाने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए। आर.पी. शिवाजीनगर डिपो में ड्राइवरों, मालवाहकों और वर्कशॉप कर्मचारियों को इस बारे में शिक्षित किया गया। सभी को ईश्वरीय विद्यालय की तरफ से प्रसाद और सौगात दिया गया।
Essay and Painting Competition - Hubli, Karnataka
Topic - Sadak Suraksha Jivan Raksha
Venue - J.C. Nagar center, Hubli (Karnataka)
Road Safety Motorcycle Rally - Kankavali, Sindhudurg
Road Safety Week - Connaught Place, Delhi
National Road Safety Month Event - Chhattisgarh
Bilaspur, Chhattisgarh
Road Safety Month - Ahmedabad
Road Safety Rally - Mumbai
Goregaon, Mumbai - Conducted a rally on 24th. 339 students from 7 colleges have taken part. Plus 100 odd B. K.'s from centers have participated
Yatri Kripya Dhyan De - Sirsa, Haryana
यात्री कृप्या ध्यान दें -- अभियान के अन्तर्गत शहर में हुए अनेकों कार्यक्रम हजारों की संख्या में युवा और बच्चे हुए लाभाविन्त
दिन प्रतिदिन तेज होती जीवन की रफतार हमारे जीवन के सुकून को बहुत प्रभावति कर रही है जिसके परिणामस्वरूप अप्रिय घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इस बात की गम्भीरता को समझते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर --सुहाना सफर-- नाम से पूरे भारत में एक मुहिम चलाई जा रही है। इसी के अन्तर्गत हरियणा और पंजाब मे भी एक अभियान चलाया जाएगा जिसका मुख्य थीम है - यात्री कृप्या ध्यान दें, यात्री कृप्या ध्यान करें। यह जानकारी ब्रह्माकुमारी संस्थान की सिरसा सर्कल की मुख्य राजयोगिनी बिन्दू बहन जी ने दी और बताया कि 2 और 3 फरवरी को सिरसा शहर के अनकों संस्थानों - शिव शक्ति मोटर्स, चौ. देवी लाल विश्व विद्यालय, जी डी गोंयका स्कूल, सरकारी सीनियर सेकैण्डरी स्कूल चतरगढ़पटी और खैरपुर, स्थानीय बस स्टैंड, ट्रैफिक पुलिस, वैबकॉम इन्सटीटयूट, डी.ए.वी. स्कूल, राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल, पंजुआना, सेन्ट्रल सी.सै.स्कूल तथा सतलुज पब्लिक स्कूल में युवा बच्चों, स्टाफ तथा अन्य सभी अधिकारियों को उक्त विषय पर जानकारी देते हुए जीवन के सफर को सुहाना बनाने के लिए पावर प्वाइंट प्रेसेन्टेशन तथा लेक्चर के द्वारा महत्वपूर्ण प्रेरणांए दी गई।
इन कार्यक्रमों में मुम्बई, माउंट आबू तथा दिल्ली से आए हुए संस्थान के ट्रांसपोर्ट विंग के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें सबको सम्बोधन किया और जीवन यात्रा तथा बाहरी साधनों द्वारा यात्रा को सुखद बनाने के लिए यात्रियों को ध्यान विधि सिखाई और उसका अभ्यास भी कराया, इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से कुछ विशेष सावधानियों से भी अवगत कराया जिनका उचित प्रयोग हमारी जीवन यात्रा को सहज कर सकता है।
बहन जी ने आगे बताया कि पंजाब तथा हरियाणा में चलने वाले इस अभियान का शुभारम्भ आज सांय 5 बजे प्रभाग की चेयरपरसन राजयोगिनी दिव्या दीदी, वाइसचेयरपरसन राजयोगी सुरेश भाई, नेशनल कोर्डिनेटर बी के कविता, मुख्यालय संयोजक बी के कमल, साइंस एण्ड इंजिनियर्स विंग के दिल्ली जोनल कोर्डिनेटर बी के पीयूष की उपस्थित में हिसार रोड पर स्थित आनन्द सरोवर में किया जाएगा जिसमें आर टी ए, सिरसा श्री संजय बिश्रोई जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकर करेंगे।
बहन जी ने सिरसा वासियों का इस कार्यक्रम में बढ, चढ कर भाग लेने के लिए तहे दिल से आहवान किया है।
Program for Vehicle Drivers - Indore
सड़क हादसे में मृतकों को दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि
"शांत मन व धैर्यवत होकर वाहन चलाएं"
इंदौर, 18 नवंबर। "गाड़ी कितनी भी अच्छी कंपनी की हो, उसमें अनेकों सुविधायें हो लेकिन जब तक वाहन चलाने वाले चालक का मन अच्छा ना हो तब तक यात्रा सुरक्षित नहीं हो सकती। मन में तनाव, चिंता, फिकर का बोझ लेकर जल्दबाजी में वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने से रोड एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। नियमों की जानकारी होते हुए भी व्यक्ति उसके प्रति जागरूक नहीं होता और वह सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अमूल्य जीवन को गवा देता है। अतः जीवन की रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।"
उक्त विचार ब्रह्माकुमारीज़ के प्रेम नगर स्थित अनुभूति भवन में सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की याद में विश्व यादगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में रखें।
इस अवसर पर महू नाका ट्रैफिक थाने के एसीपी संतोष कॉल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम हमारी रक्षा के लिए बनाए गए हैं, इनका पालन हमें खुशी-खुशी करना चाहिए, पुलिस के या चालान बनने के डर से नहीं। सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए स्वयं को, अपने वाहन को तथा सड़क पर चलने वाले अन्य यात्रियों को सुरक्षित रखकर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं।
जूनी इंदौर थाने के थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को कभी भी छोटी आयु में, बिना लाइसेंस वाहन चलाने ना दें। आपने इंदौर शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या पर चिंता जताते हुए आपने कहा कि रोड पर वाहनों की संख्या तो दिनोंदिन बढ़ रही है, ऐसे में हमें स्वयं ही नियंत्रित गति से सावधानीपूर्वक वाहन चलाते हुए सुरक्षित रहना है।
मध्य प्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने माता-पिता को बच्चों को सही शिक्षा और अच्छे संस्कार देने पर जोर देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पर माता-पिता की नजर होनी जरूरी है कि वे कब घर से निकल रहे हैं, कब आ रहे हैं, नशे, आदि का सेवन तो नहीं कर रहे हैं। सड़क पर शालीनता से चले तो एक्सीडेंट में कमी आ सकती है।
प्रेम नगर क्षेत्र की संचालिका एवं ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति 'वसुधैव कुटुंबकम' की संस्कृति रही है। यह सारा विश्व एक परिवार है। सड़क हादसे में किसी की भी जान जाती है तो हमारे विश्व परिवार का एक सदस्य चला जाता है या जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाता है इसलिए हमारी एक दूसरे के प्रति संवेदना, सद्भावना होगी तभी हम एक दूसरे की सुरक्षा कर पाएंगे। बिजलपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अश्विनी बहन ने कहा कि आध्यात्मिक शक्तियों से संपन्न होकर ही किसी आत्मा को मानसिक संबल दे सकते हैं। आपने विशेष कमेंट्री द्वारा योग की गहन अनुभूति कराई। सभी ने सड़क दुर्घटना में मृतकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी तथा दुर्घटना पीड़ितों को मानसिक संबल देने एवं इस पीड़ा से मुक्त होने के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। अंत में ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. रेखा मेलवानी ने किया।
इस अवसर पर बैराठी कॉलोनी सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी शारदा बहन, कौशिकी बहन तथा संस्थान से जुड़े भाई-बहन उपस्थित रहे।
Read Post from Dainik Bhaskar App
Event for Railways - Secunderabad
Stress Management Session - Kapurthala
Rail Coach Factory - Kapurthala
Global Road Safety Week Event News
Indore
ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक के शुभारम्भ में आज इंदौर के अटल सिटी ट्रांसपोर्ट बस सर्विसेज के डिपो में ड्राइवर कंडक्टर एवं सुपरवाइजर को सड़क सुरक्षा के आध्यात्मिक उपाय एवं वाहन चलाते समय मन को एकाग्र करने की विधि बताई गईं। ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी भुनेश्वरी दीदी द्वारा।
Yatri Kripya Dhyan De - Indore
इंदौर में ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक में पटेल मोटर्स के स्टाफ के लिए सुहाना सफर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, ब्रह्माकुमारी रेणुका बहन एवं पटेल मोटर्स की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्रीमती दीपिका पटेल ने संबोधित किया।
Yatri Kripya Dhyan De - Surat
Yatri kripya dhyan de Exhibition & Vyasan Mukti Natika at Surat Bus Stand and Surat railway station.
Vyasan Mukti Exhibition - Agra
आगरा -ब्रह्माकुमारीज के ईदगाह स्थित "प्रभु मिलन" केंद्र की ओर से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्रवेश परिसर में व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जन जागृति के इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन डायरेक्टर एस के त्रिपाठी एवं बी के अश्विना दीदी सचिव ब्रह्माकुमारीज आगरा सब जॉन द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीदी ने कहा कि ' नशे को कहें ना, जीवन को कहें हां' उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू में एम ओ यू साइन किया गया है। ध्यान योग के अभ्यास से शारीरिक, मानसिक भावनात्मक और बौद्धिक रूप से भी 97% तक व्यसनों से मुक्त हुआ व्यक्ति तंबाकू सेवन से सदा काल तक मुक्त हो जाता है। एस के त्रिपाठी स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि जन जागृति हेतु संस्था का यह कार्य सराहनीय है। जिस समर्पण भाव से व्यक्ति निर्माण में संस्था संलग्न है वह प्रशंसनीय है, उद्घाटन सत्र में अन्य रेलवे स्टाफ में वीरेंद्र सिंह A C M सत्य केतु सिंह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, महेश मीणा CHI उपस्थित रहे। जम्मू से आए रामचंद्र यादव सहायक अभियंता वायु सेना ने एकांकी नुक्कड़ नाटक की शिक्षाप्रद झलकियां प्रस्तुत की। जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए, और प्रदर्शनी देखने वालों का जन सैलाब उमड़ता रहा।
Yatri Kripya Dhyan De - Matunga
Yatri kripya dhyan de & vyasan mukti exhibition at Matunga Railway station
Sadak suraksha jeevan raksha - Rajkot
Road safety session held at Gujarat state road transport corporation (G.S.R.T.C) Rajkot for Drivers & conductors staff, conducted by BK Anju behn, In presence of Rajkot district head - Kalotra Sir & Depo Manager - Nareshbhai Thumar on 3rd May 2025.
Road Safety Week - Rajkot
Global road safety week event organized by Rajkot center BK Anju behn
Stress Management session - New Delhi
Stress Management session conducted by BK Pitush at Trainset Depot, Northern Railway, M/O Railways, New Delhi.
Special Training Program - Jyotipura, Hisar, Haryana
दिनांक: 18.05.2025 प्रातः ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र, मोहल्ला ज्योतिपुरा, हिसार में ट्रांसपोर्ट विंग द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. बी.बी. बांगा द्वारा एक ज्ञानवर्धक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित भाई-बहनों को अत्यंत लाभ प्राप्त हुआ।
प्रस्तुति में डॉ. बांगा ने बताया कि वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एवं कौन-सी आदतें छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित और संयमित ड्राइविंग केवल एक तकनीक नहीं, बल्कि मानसिक स्थिरता और सजगता की भी माँग करती है।
उन्होंने यह भी समझाया कि राजयोग का नियमित अभ्यास हमारी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाता है, जिससे वाहन चलाते समय निर्णय क्षमता बेहतर होती है और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होती हैं।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ हिसार केंद्र प्रभारी बीके रमेश कुमारी जी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आज के समय की आवश्यकता हैं और ट्रांसपोर्ट विंग का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया और विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ प्राप्त किया।
Overcoming Depression and Anxiety
Spiritual lecture by Dr. Lavanya Patel on the topic Overcoming Depression and Anxiety, followed by B.K. Kavita ben's session on Suhana Safar, at Godbole Cultural Hall, Churchgate for all officers, doctors & staff of western railway. The event was organized by Paschim Railway Bhartiya Kamgar Sena in association with Brahma Kumaris Vishwa Vidyalaya.
Special Visit of IDTR, Chinchwad
Special visit of IDTR (Institute of Driver's Training and Research Centre) Principal and trainers to Rajyog Bhawan Chinchwad centre
Date - 11th june
Principal of IDTR Sanjay Bhaiji, Special guest, who experienced a meditation session and graciously agreed to grant permission for future training at IDTR._
Seva done successfully with support & dedication of Mukul Bhaiji, Manvendra Bhaiji, and Ashwini Didi
Yatri Kripya Dhyan De - Malad, Mumbai
Yatri krupya dhyan de exhibition from jankalyan nagar centre, Malad (west)
Date - 14th & 15th june, 2025
National Conference - Brahmapur, Odisha
National conference on Spiritually & values in Roadways organized by Brahmakumaris Brahmpur centre, Odisha. Around 100 people participated in this public event Transport Brother Shri Bibhuti Bhusan Jena (Minister of Commerce, Transport, Steel & Mine, Government of Odisha) was the chief guest at this event.
- Blessings - BK Divyaprabha (Chairperson, TTW)
- Key note speech - BK Kavita Behn (National Cordinator, TTW)
- Inspirations - BK Mala Behn, Brahmapur Center
- Guided Meditation - BK Sangeeta Behn, Mumbai
Gujarat Global Retreat Centre
आज इंद्रप्रस्थ रिट्रीट सेंटर GGRC में ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग का ट्रेनिंग एवं मीटिंग सम्पन्न हुई।
2025 वर्ष ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग की सिल्वर जुबली वर्ष मना रहे है। उसके अंतर्गत प्रोजेक्ट के विषय के साथ यात्री कृपया ध्यान दें एवं यात्री कृपया ध्यान करे ।
ट्रेनिंग एवं मीटिंग का आयोजन किया गया।
बी.के. गीता दीदी जो नवसारी से पधारे थे, आप ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग के गुजरात जोनल कॉर्डिनेटर के रूप से सेवाएं दे रहे है।
सभी बहनों का स्वागत सम्मान किया गया।
उद्घाटन सत्र में सम्माननीय मंच में बी.के. नेहा बहन, बी.के. गीता बहन, बीके अमर बहन, डॉ मुकेश भाई, बी.के. विनुभाई, बी.के. सुरेश भाई, बी.के. नंदिनी बहन, बी.के. नंदा बहन, मुंबई से पधारे ट्रेनिंग कराने हेतु बीके कविता बहन और बी.के. नीरजा बहन साथ में सीनियर DCM दिनेशभाई रेलवे के 2 उच्च अधिकारी भ्राता जितेन्द्रभाई अग्रवाल AGM
एवं भ्राता अशोक भाई पांडे DCM । दीप प्रगतियां विधि सम्पन्न हुई। साथ में ट्रेनिंग के लिए शुभ भावनाएं कामनाएं दिया।
बीके कविता बहन और बीके नीरजा बहन ने ट्रेनिंग करवाई।
गुजरात के 250 भाई बहनों नो इस ट्रेनिंग मीटिंग का लाभ लिया।
Watch Complete Event Here
Special Session for IDTR
Special session Account Officers
- Date - 18th june
- Venue - IDTR (institute for Driver's training and research)
- Subject - Balance Sheet of life
- Faculty - Bk Akanksha bahen
- People - 15+ senior Account Officers from Maharashtra State
- Sevadhari - Bk Manvendra Bhaiji
Comprehensive Service Report in Chinchwad, Pune
For Detailed Service Report in PowerPoint format, highlighting key initiatives and activities carried out in the recent months, Click Here
Nashamukt Bharat Abhiyaan
Chhattisgarh: ब्रह्माकुमारीज द्वारा विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर दुर्ग रेलवे स्टेशन में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
दुर्ग (छत्तीसगढ़ )- 31 मई 2025 :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजऋषि केलाबाड़ी दुर्ग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व विश्व तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर दुर्ग रेलवे स्टेशन के परिसर में एक दिन के लिए व्यसन मुक्ति आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गयी। चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ टी. जयपाल (स्टेशन अधीक्षक), राजेन्द्र सिंह (प्रभारी जी.आर.पी. चौकी दुर्ग), ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा दीदी, ब्रह्माकुमारी रेणु दीदी, ऋषि वर्मा (पूर्व कमिश्नर ईपीएफ), गोकुल साहू,(पूर्व कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर रागिनी सिदार,मिथुन मंडल RPF दुर्ग , व जी.आर.पी. स्टाफ से घनश्याम साहू सीताराम सिन्हा अजय कुमन्या जी.एस.अग्निहोत्री,कुलवंतीन साहू महेश धुव अमरनाथ शर्मा,संतलाल पर्ते , सीमा ठाकुर उपस्थित थे ।
इस प्रदर्शनी द्वारा तंबाखू व धूम्रपान से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि व्यसन का कारण क्या है । व्यसन से मुक्त होने के लिए माता-पिता की भूमिका क्या है ? इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए ब्रह्नाकुमारी पूर्णिमा बहन ने बताया कि भारत सरकार के साथ ब्रह्नाकुमारीज भिन्न-भिन्न समय पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में व्यसन से होने वाले दुष्परिणामों व राजयोग द्वारा आंतरिक रूप से सशक्त बन इससे कैसे मुक्त हो इस पर व्याख्यान व कार्यशाला आयोजित कर नशामुक्त समाज बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है । प्रदर्शनी स्थल पर नशा मुक्ति के संकल्प के लिए एक दान पेटी भी रखा गया है जिसमेंअनेक लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया कि स्वयं नशा मुक्त रह समाज में लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे ।
इस आयोजन में राजू लाल देवांगन,देवाशीष सरकार, दाऊराम साहू शंभु चंद्राकर, योगेश्वर, मेहुल देवांगन, आर्मिला , रुखमणि बहन, विद्या बहन, गौरी वर्मा, सुमन बहन , सारिका बहन, ललिता सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा।यह प्रदर्शनी प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगायी गयी ।
Traffic Awareness Short Film Competition
Vadodara: Brahmakumaris Atladara along with Traffic Police Vadodara, Shining Star Performing Arts and Spark Today Conducted Traffic Awareness Short Film Competition 2025 on 30th June.
Chief Guest: Shri Narasimha Komar - Commisioner Of Police,Vadodara
Watch Complete Event Here
Watch Event News Here
Stress Management
Bhopal: Stress management talk for Traffic police, Bhopal
Field Formations - AWWA - Bhopal
Place Name: AWWA (Army Wives Wellfare Association)
Topic: Suhana Safar
Program Date: 10.07.25
No. of Participants: 250
Senior Most Officer's Name: Mrs Nandita Singh, Zonal President AWWA (Army Wives Wellfare Association)
Faculties' Names:1. Bk Sangeeta Didi 2. Bk Kavita Didi
Suhana Safar Program
Bhopal: Suhana Safar Program at Varenyam Tata Motors, organized by Brahmakumaris Sukh Shanti Bhavan Bhopal.